Unnao Bar Association

उन्नाव बार एसोसिएशन, उन्नाव का संक्षिप्त परिचयः-

1. उन्नाव बार एसोसिएशन, उन्नाव की स्थापना सन् 1910 ई0 में हुई जो कि कलम व तलवार की विशिष्टा के लिये जाना जाता है इसका गौरव शाली इतिहास है।

2. जनपद उन्नाव की बार ने अनेक विभूतियों को देश व समाज की सेवार्थ दिया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व जमीदारी उन्मूलन के प्रणेता व उसे गति देने वाले उन्नाव के प्रथम सांसद पण्डित विशम्भर दयाल त्रिपाठी एडवोकेट को इसी बार ने जन्म दिया है।

3. इस बार एसोसिएशन के प्रथम अध्यक्ष पण्डित बेनी माधव एडवोकेट के यशोगान से पूरा देश परिचित है जो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 1912 से 1916 तक रहे हैं।

4. उन्नाव बार के यशस्वी अधिवक्ता पृथ्वीनाथ चक ने कानपुर बार एसोसिएशन की भी स्थापना कर विधिक क्षेत्र में विशेष योगदान दिया है।

5. इस बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का विधिक सेवाओं के सम्पादन में विशिष्ट योगदान है जिन्होने उन्नाव के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदो में अपनी सेवाओं से बार एसोसिएशन को गौरवान्वित किया विशेष रूप से कुछ नाम उल्लेखनीय है जिनमें पण्डित शिवमंगल शुक्ल एडवोकेट, बाबू दुःख हरन कौल एडवोकेट, बाबू अमर नाथ निगम एडवोकेट, बाबू जंगबहादुर श्रीवास्तव एडवोकेट, पण्डित चन्द्र भूषण तिवारी एडवोकेट आदि प्रमुख हैं।

6. इस बार एसोसिएशन ने देश की राजनीति को भी कुशल नेतृत्व प्रदान किया है पण्डित विशम्भर दयाल त्रिपाठी एडवोकेट से लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत सरकार स्व.जियाउर्रहमान अंसारी एडवोकेट, अनवार अहमद एडवोकेट (पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र० सरकार) व मस्तराम एडवोकेट (पूर्व कैबिनेट मंत्री उ०प्र०सरकार) व वर्तमान उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी एडवोकेट आदि हैं। इस बार एसोसिएशन के सम्मानित अनेक सदस्यों ने न्यायिक अधिकारी के रूप में अपनी सेवाओं से बार को गौरवान्वित किया है जिनमें प्रमुख रूप से श्री एस.एस. चौहान जी पूर्व न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व श्री सतीश चन्द्र तिवारी जी पूर्व जिला जज, श्री झम्मन लाल जी पूर्व जिला जज व डा० राज नरायन सिंह जी पूर्व जिला जज व श्री योगेन्द्र सिंह पूर्व जिला जज व बक्सर (बिहार प्रान्त) में जनपद न्यायाधीश के रूप में श्री हर्षित सिंह जी व श्री सुशील कुमार अपर जिला जज अम्बेडकर नगर वर्तमान समय में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं.